Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

J&K: आतंक पर सबसे बड़ा प्रहार, 72 घंटे में 4 ऑपरेशन; सेना ने मार गिराए 12 टेररिस्ट

  जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) के डीजी दिलबाग सिंह ने बताया कि बिजबेहरा में चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. वहीं बीते 72 घंटों में फौज और सुरक्षाबलों ने चार अलग-अलग ऑपरेशन में 12 टेररिस्ट को मार गिराया है. श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में शांति बहाली के लिए आतंकियों के सफाये का अभियान तेजी से जारी है. भारतीय सेना (Indian Army), सुरक्षा बलों और जे एंड के पुलिस (J&K Police)  आतंकी संगठनों का नामोनिशान मिटाने में लगी है. इसी सिलसिले में सूबे में पिछले 72 घंटों में चार अलग अलग एनकाउंटर के दौरान अब तक 12 आतंकवादी ढेर किए गए हैं. हालिया मुठभेड़ों में मारे गए आतंकियों के हिसाब की बात करें तो त्राल (Tral) और शोपियां (Shopian) में 7 आतंकवादी मारे गए हैं. हरीपोरा में आतंकी संगठन अल बद्र (Al Badr) के तीन आतंकियों को उनके असल अंजाम तक पहुंचा दिया गया. वहीं बिजबेहरा में लश्कर ए तैयबा (LeT) के बैनर तले काम कर रहे आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया.  बीजबेहरा में खत्म हुआ एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) के डीजी दिलबाग सिंह ने बताया कि बीजबेहरा में चल रही मुठभेड़ खत्म